दिल्ली: (Delhi) तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने 2 फरवरी की रात को 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके चलते मंगलवार रात 11 बजे तक टीकरी बॉर्डर व गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. वहीं सरकार ने तमाम प्राइवेट सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से इन आदेशों की पालना करने को कहा गया है.
सरकार ने ये आदेश किसान आंदोलन के मद्देनजर इलाके में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था व कानून व्यव्था बनाए रखने के लिए जारी किए हैं. इससे पहले 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई थी. गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद भी किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. मौके पर हालात खराब न हो इसके लिए फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़े: बजट में रेलवे के लिए ऐलान, 1.10 लाख करोड़ रुपये के साथ होंगे ये काम
वहीं बंद की गई इंटरनेट सर्विस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ऐसे में सरकार किसानों की आवाज नहीं रोक सकती. गौरतलब है कि रिपब्लिक डे के दिन किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन फिर भी कुछ उपद्रवी लाल किला पर पहुंच गए. इस दौरान लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे के बगल में एक दूसरा झंडा लगा दिया था.