दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है. सिंघु बॉर्डरों पर शुक्रवार को फिर से हिंसा देखने को मिली और दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता टिकैत अपने साथी समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. मुजफ्परनगर में हुई पंचायत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया. अब लोगों में जोश भी दोगुना हो गया है. वे कृषि कानूनों को हर हाल में वापस लेकर घर जाने की हठ पर अड़े हैं. सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी आंदोलन जारी है.
गृहमंत्रालय ने आदेश दिया है कि 31 जनवरी तक दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर व गाजीपुर बॉर्डर के नजदीक इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा. बता दें, ये कदम 26 जनवरी की हिंसा व 20 जनवरी को इसरायली दूतावास पर हुए हमले के बाद सुरक्षा की वजह से उठाया गया है. वहीं किसान बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जहां वह बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हों, लेकिन चाहे कोई कितना भी क्यों न भड़काए भावनाओं में आकर हिंसा न करें.
ये भी पढ़ें: शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, घर में बार बनाना पड़ेगा महंगा
वहीं सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस आंदोलन का विरोध कर रहे हैं. उनकी आवाजाही बाधित हो रही है. 26 जनवरी के बाद की घटना से वह आंदोलनकारियों से खफा हैं. लाल किले की घटना से नाराज लोग चाहते हैं कि किसान जल्द अपने घर वापस लौट जाएं, लेकिन किसान उनकी ये गुजारिश मानने को तैयारी नहीं हैं.