गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई, जिसके कारण लोगों को बहुत सारी परेशानियों को सामना करना पड़ा. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. उन्होंने लाल किले में भी तोड़फोड़ की.पुलिस- प्रदर्शनकारी के बीच संघर्ष के कारण गृहमंत्रालय ने कई जगहों की इंटरनेट सेवा बंद कर दी.
कोरोना काल में कई लोग अपने घर से ही काम कर रहे है. बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पर निर्भर है. हालात ऐसे थे कि लोग पड़ोसी के वाई-फाई से दफतर का काम कर रहे है. पश्चिम दिल्ली में नेट की स्पीड बेहद खराब होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद करनी पड़ी.कोरोना काल में आम लोग अपने हर छोटे बड़े काम और ऑनलाइन पेमेंट ,कार्ड पेमेंट के लिए भी इंटरनेट पर लोग निर्भर करते है.इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को काफी असुविधा हुई. जानकारी के अनुसार, इंटरनेट सेवा बंद होने से दिल्ली और दिल्ली के आसपास के 5 करोड़ लोग पर सीधा असर पड़ रहा है.दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा कारणों से कई रास्तों को बंद किया गया है और इंटरनेट बैन भी 24 घंटे के लिए किया गया है.