दिल्ली: (Delhi) दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों व सेवा बस्तियों में नागरिकों को महंगा इंटरनेट बिल नहीं सताएगा. अब न सिर्फ रोज 1 घंटा फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी बल्कि 24 घंटे इंटरनेट सुविधा चाहने वालों को सिर्फ 50 रुपये हर महीने चुकाने होंगे. यह कोई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी नहीं बल्कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना मद्देनजर लोगों को दक्षिण दिल्ली नगर निगम 24 घंटे अनलिमिटेड व फास्ट स्पीट की इंटरनेट सर्विस मुहैया करवाएगा.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पीएम-वाणी योजना को लागू करने के कार्य का शुभारंभ कर दिया है. इसकी शुरुआत महापौर अनामिका व उप महापौर सुभाष भड़ाना ने की. योजना को शुरु करते हुए महापौर ने बताया कि प्रत्येक निगम वार्ड में 20-20 वाई-फाई हॉटस्पट लगाए जाएंगे. इसके लिए PCO (पब्लिक कॉल ऑफिस) की तर्ज पर PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) शुरु करेगा. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में किराना वाले या फिर पान वाले की दुकान पर ये पीडीओ खोले जाएंगे. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और नागरिकों को सस्ता इंटरनेट भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप व तापसी पन्नू से सवाल जवाब, 3 दिन तक चल सकती है इनकम टैक्स की रेड
उन्होंने बताया कि इस पीडीओ पर हर दिन 1 घंटा फ्री वाई फाई मिलेगा, इससे अधिक के लिए 5 रुपये प्रतिघंटा या फिर 10 रुपये सप्ताह व 50 रुपये मासिक प्लान सुविधा होगी. हॉटस्पॉट लगाने का शर्च भी निगम का होगा. पीएम वाणी योजना के मद्देनजर उत्तरी व पूर्वी निगम भी जल्द कार्य करेगा. उत्तरी निगम की स्थायी समिति में जल्द ही इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी जाएगी.