दिल्ली: कृषि कानून को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन को करीब- करीब 2 महीने से ज्यादा समय हो गया है, केंद्र सरकार के नए कृषि कानून पर चल रहा आंदोलन इतना बड़ा हो गया है कि इंटरनेशनल लेवल पर लोगों की निगाहें इस पर हैं. हाल ही में अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने अपने ट्वीटर हैंडल से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया और सरकार द्वारा आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट काटे जाने पर निंदा जताई. रिहाना के ट्वीट में किसानों के पुलिस के साथ हुए टकराव के कारण इंटरनेट बंद करने की निंदा की है.
यहां भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की UGC नेट परीक्षा की घोषणा, जानें तारीख
पॉप सिंगर के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने उन्हें जोरदार जवाब दिया. पूर्व क्रिकेटर ने रिहाना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि “मेरा देश ह्यमारे किसानो पर गर्व करता है और जनता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं. मुझे विश्वास है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा। हमारे अंदरूनी मसलों में किसी बहरी व्यक्ति को बीच में बोन की जरुरत नही है.