दिल्ली (Delhi). भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरलों ने हॉटलाइन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच LOC पर शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की है.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों ने 24 और 25 फरवरी की मध्य रात्रि से सीजफायर की शर्तों का और कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है. इस तरह LAC के बाद LoC पर शांति की पहल हो रही है. इसके अलावा दोनों तरफ के DGMO ने इस बात को दोहराया कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए हॉटलाइन पर बात और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से 8 तक नहीं होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने दोनों पक्षों का साझा बयान जारी करते हुए कहा, “सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद और स्थायी शांति प्राप्त करने के हित में, दोनों DGMO एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं को संबोधित करने के लिए सहमत हुए. जिसमें शांति बहाली और हिंसा की रोकथाम शामिल है. दोनों पक्षों ने सभी समझौतों, समझ और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की स्थिति का कड़ाई से पालन करने के लिए 24/25 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि से नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में गोलीबारी न करने पर आपसी सहमति जताई है.