दिल्ली: (Delhi) कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर किसानों का धरना प्रदर्शन बुधवार को 70वें दिन में प्रवेश कर गया है. इसे लेकर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन समेत नजदीकी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मंडी हाउस पर कृषि कानूनों के समर्थन को लेकर सिटिजन मार्च के तहत वहां दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के कई जवानों की भी तैनाती की गई है.
6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम से संबंधित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वह दिल्ली-NCR में चक्का जाम नहीं करेंगे. इसे लेकर राकेश टिकैत ने बयान दिया कि दिल्ली-NCR के पास ऐसा कुछ नहीं होगा. उनका कहना है कि किसान केवल अपनी-अपनी जगहों पर ही सड़क बंद करेंगे व प्रशासन को ज्ञापन भी देंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने लाल किला पर हुई हिंसा में दीप सिद्दू, जुगराज सिंह, गुरजंत सिंह जगबीर सिंह बुटा सिंह, सुखदेव सिंह व इकबाल सिंह पर इनाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: दीप सिद्धू सहित 8 लोगों पर शिकंजा, पुलिस ने की इनामी घोषणा
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि वह बुधवार को जींद के कंडेला गांव पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह किसानों की होने वाली महापंचायत में हिस्सा भी लेंगे. जींद में हो रही महापंचायत में हरियाणा के करीब 50 खापों के प्रतिनिधि भी इस महापंचायत में शामिल होंगे. इस दौरान किसान आगामी रणनीति प्लान करेंगे.