बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप सहित फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित कुछ लोगों, कंपनियों पर बीते दिन इनकम टैक्स के छापे पड़े. बुधवार को पुणे में शुरु हुई आयकर विभाग की रेड देर रात तक चलती रही. इतना ही नहीं, विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल जवाब पूछे.
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो छापा पड़ा है, वो तीन दिनों तक चल सकता है. वजह है कि अधिकारियों को कईं डिजिटल दस्तावेज एकत्रित करने हैं. इसी के चलते इसमें समय लग रहा है. इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को पुणे में रेड मारी. इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े ऑफिस में इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जांच की.
वहीं अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर हुई छापेमारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. शिवसेना ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. बता दें, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू लगातार मोदी सरकार के खिलाफ अपनी राय रखते आए हैं और शाहीन बाग व किसान आंदोलन पर भी समर्थन करते आए हैं.
उनकम टैक्स विभाग के अनुसार अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना ने मिलकर फैंटम मूवी बनाई थी, लेकिन 2018 में कंपनी बंद कर दी गई थी, इस, कंपनी से संबंधित टैक्स केस में छापेमारी की गई थी. फैंटम फिल्म के अलावा एक्सीड एंटरटेनमेंट, रिलाइंस एंटरटेनमेंट पर भी रेड मारी गई.