दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बीते 70 दिन से चल रहे किसान आंदोलन से दुड़े एक सवाल पर गृहमंत्रालय ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में जवाब दिया. राज्यसभा में शिवसेना सांसद अनिल देसाई के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि किसानों के आंदोलन से दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में लोगों के लिए स्थिति असुविधाजनक हो रही है. साथ ही सरकारों को भी भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है.
शिवसेना से राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने पूछा था कि किसानों से सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को खाली कराने पर क्या कार्रवाई की ? मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर, चिल्ला, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बॉर्डर अवरूद्ध किए गए हैं. दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिए स्थिति असुविधाजनक है. आगे उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलन में जनता और सरकारों को वित्तीय नुकसान होता है.