दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 21 साल का वह युवक भी शामिल है. जिसने सुरक्षाकर्मी पर भाले से हमला किया था. मंगलवार को दिल्ली हिंसा में शामिल मनिंदरजीत सिंह और खेमप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस इस मामले में दिल्ली और पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें – महिला दिवस के दिन बर्गर किंग ने ऐसा क्या कह दिया जिससे भड़क गए लोग
पुलिस के अनुसार मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव का निवासी मनिंदरजीत सिंह एक डच नागरिक है और ब्रिटेन के बर्मिंघम में रहता है. उसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर और अपना नाम जरमनजीत सिंह बताकर भारत से भागने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले दिल्ली से नेपाल जाने वाला था और वहां से ब्रिटेन भागने वाला था. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया था और वह इससे पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल था.