दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की किलेबंदी को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के नजदीक कंटीले तीर से घेरने को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के चलते किलेबंदी क्यों कर रही है, क्या ये किसानों से डरते हैं?
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा- “किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है. केन्द्र सरकार का काम किसानों से बात करना और उसका समाधान तलाशना है. आज दिल्ली किसानों से घिरी हुई है. क्यों आज दिल्ली को किलेबंदी में बदला जा रहा है.”
राहुल ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- “क्यों सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री कहते है कि ऑफर टेबल पर है कि दो साल के लिए इसे रोका जा सकता है. इस समस्या का हल किया जाना चाहिए. मैं किसानों को अच्छी तरह जानता हूं, ये पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही हटना पड़ेगा. ”
कांग्रेस नेता ने कहा- “किसानों को डराने धमकाने का सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम किसानों से बात करके समस्या का समाधान करना है. सरकार किसानों से क्यों बात नहीं कर रही है. ये समस्या हमारे देश के लिए अच्छी नहीं है. किसान कहीं नहीं जा रहे हैं.
वैसे सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सभी बेनतीजा रही है. सरकार तीनों बिलों में संशोधन को तो तैयार है लेकिन किसान तीनों कानूनों का वापस लेने की मांग पर अड़े है.