दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 23 जनवरी 2021 को मंदिर की जगह मस्जिद के हो रहे निर्माण को रुकवाया. गौरतलब है कि इस जगह पर हिन्दुओं के अनुसार शिवपुरी बाबा की समाधि है, जिसकी जगह पर मस्जिद का निर्माण कार्य स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांगा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस को निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा. साथ ही पुलिस पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया.
सांगा का कहना है कि यह थानाध्यक्ष (एसओ) की ज़िम्मेदारी थी कि वह विवाद से जुड़े दोनों पक्षों (हिन्दू और मुस्लिम पक्ष) को बुलाते और दोनों पक्षों के बीच पहले समझौता के ज़रिए समस्या का कोई हल निकालते, फिर कोई निर्माण कार्य करते. वहीं एसओ ने कहा कि वह बड़े अधिकारियों के आदेश पर ही ऐसा करने आये हैं. इस पर सांगा ने एसओ को कहा कि आप अपने बड़े अधिकारिओं से बोलिये कि मौके पर विधायक पहुँच गए हैं और वह मस्जिद के निर्माण कार्य को रोक रहे हैं.
आपको बता दें कि मौके पर पहुंचे विधायक ने एसओ को जब कहा कि आपने पहले दोनों पक्षों को संज्ञान में लेकर समझौता क्यों नहीं कराया तो एसओ ने कहा कि पहले नहीं किये तो अब कर लेते हैं. इस पर विधायक ने कहा कि अब क्या कर लेते हैं, जो होना था वो गया है. आप अपने ऊपर के अधिकारी को बोले कि विधायक निर्माण कार्य रोक दिये हैं.
इतना ही नहीं, सांगा ने यह भी कहा कि बिठूर क्षेत्र के एक भी मुस्लिम ने इस मुद्दे पर अभी तक चिंता नहीं जताई है. उनका कहना है कि वे खुद इस मामले में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से मिले थे तो मुस्लिम समुदायों के लोगों ने यह कहा भी था कि विवादित जगह से जुड़ा जो फैसला भी लिया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग उसी अनुसार कार्य करेंगे .गौरतलब है कि लगभग कुछ दिन पहले इस निर्माण कार्य को सफ़ेद और हरे रंग से पेंट कर दिया गया था. इसके बाद दूसरे समूह के लोगों ने इस पर अलग रंग चढ़ा दिया था.