दिल्ली : पश्चिम बंगाल के हुगली में नरेंद्र मोदी की रैली के बाद बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने भी यहां रैली की. इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ममता ने कहा कि बंगाल उतना आसान नहीं है, विधानसभा चुनावों की गोलकीपर मैं हूंं और मैं बीजेपी को एक भी गोल करने नहीं दूंगी.
पीएम में हुगली में अपने दिए भाषण में कहा था कि हम बंगाल को टोलामुक्त और रोजगारयुक्त बनाएंगे. पीएम ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के टोलाबाजों की सहमति के बिना गरीबों को पैसा नहीं मिलता है. इस बयान के पलटवार में ममता ने भी हुगली रैली में कहा कि आप टीएमसी को टोलाबाज कहते हैं , लेकिन आप सबसे बड़े दंगाबाज है. उन्होंने कहा कि आप 5 रूपये वालों को टोलाबाज कहते हैं तो जो पूरा देश बेचता है उसे क्या कहा जाए, कैट मिनी या रैट मिनी .
ये भी पढ़ें – कौन है पायल पटेल है, जो बनी सूरत की सबसे युवा पार्षद , जानें
ममता ने कोयला घोटाले में फंसी अपनी बहु पर चल रही सीबीआई जांच को लेकर भी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला किया. ममता ने कहा कि बीजेपी को देखिए , वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्हें वहां बोलने नहीं दिया जाता है जबकि हम अपनी महिलाओं का सम्मान करते हैं , बंगाल मां की धरती है. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे पसंद नहीं करती है, वो मुझे मार सकते हैं लेकिन आप मेरे घर आकर एक हाउसवाइफ को कोयला स्मगलर बता रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है.
दरअसल ममता बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर पर सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में 23 फरवरी को पूछताछ की थी . रूजिरा पर पहले भी सोना तस्करी के आरोप लग चुके है. आपको बताते दें हुगली में ममता बनर्जी के साथ मंच पर क्रिकेटर मनोज तिवारी , टॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर राज चक्रवर्ती , एक्ट्रेस जून मालिया, सायानी घोष और एक्टर कंचन घोष मौजूद रहे.