कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के उद्घोष के साथ कहा कि ‘भाजपा की नई खनिज नीति, किसानों की दुर्दशा, पानी की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई के चलते बुंदेलखंड का बुरा हाल है.’ प्रियंका ने दावा किया कि ‘हम भाजपा की लूट वाली नीति को खत्म करेंगे.’ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्रसाल स्टेडियम में ‘प्रतिज्ञा रैली’ में वादा किया, “उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा और महिलाओं को साल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.”