दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोमवार को कहा कि उनको बीजेपी द्वारा लागू किए गए महिला आरक्षण के कारण ही पार्टी में शामिल होने का मौका मिला. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें इस बात से हमेशा शिकायत थी कि वह वह कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रहीं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा एक शिकायत थी कि मैं कभी भी महिला मोर्चा की सदस्य नहीं रही. मैंने महिला मोर्चा से बहुत कुछ सीखा है. मैं महिला आरक्षण की लाभार्थी हूं और पार्टी में प्रवेश किया.”
उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘‘भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने महिलाओं को पंचायत स्तर से लेकर उस स्तर तक 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है जहां वे आज पार्टी में हैं.” उनका कहना है कि वास्तव में पुरुषों और महिलाओं को मिलकर काम करना चाहिए और एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी नहीं मानना चाहिए.