30 C
Guwahati
Thursday, March 23, 2023
More

    दहेज प्रताड़ना की सारी हदें पार, पत्नी के निजी अंगो को पहुंचाया नुकसान

    दिल्ली (Delhi). यूपी के रामपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पत्नी को दहेज के लिए इस हद तक प्रताड़ित किया कि उसके निजी अंगों को भी नुकसान पहुंचाया. केस दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

    जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी दो साल पहले क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी. जिनकी अब एक बेटी भी है. शादी के बाद से ही पति आए दिन पीड़िता के साथ दहेज के लिए मारपीट करता था. लेकिन शनिवार को उसने सारी हदें पार करते हुए मारपीट के बाद महिला के निजी अंगों को क्षति पहुंचाई. साथ ही हत्या का भी प्रयास किया.

    यह भी पढ़ें: बासनगौड़ा ने येदियुरप्पा पर फिर साधा निशाना, कहा- येदियुरप्पा अगले चुनाव में नहीं बने सकते मुख्यमंत्री

    वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि पति विवाहिता पर शक करता था और उसके साथ मारपीट करता था. शनिवार को उसके विरोध करने पर उसने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जिसके बाद महिला अचेत हो गई और आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस ने बताया है कि विवाहिता का मेडिकल कराकर रिपार्ट दर्ज कर ली गई है. महिला ने दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है.

    Published:

    Follow TIME8.IN on TWITTER, INSTAGRAM, FACEBOOK and on YOUTUBE to stay in the know with what’s happening in the world around you – in real time

    First published

    ट्रेंडिंग