दिल्ली (Delhi). गृहमंत्री आज असम दौरे पर हैं. यहां उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा और AGP दो-तिहाई बहुमत के साथ असम में अगली सरकार बनाएंगे. अमित शाह असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे. इस दौरान वे नागांव में श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटद्रवा थान पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री के असम दौरे में उनके साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री के कैबिनेट सहयोगी डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने गुवाहाटी में लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) एयरपोर्ट, बोरझार में केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है. असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाला बनाना है.
यह भी पढ़ें: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ पर बोले भूपेश बघेल कहा, ‘मोदी के भूतपूर्व होने का संकेत’
उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में, असम में ही नहीं, पूरे उत्तर-पूर्व में एक नया विकास शुरू हुआ. एक समय था जब असम आंदोलन और हिंसा के लिए जाना जाता था. पीएम मोदी ने असम में प्रतिष्ठा लाने के लिए सब कुछ किया. भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने भी महान योगदान दिया था. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में पद्म भूषण दिया गया.