दिल्ली : हरियाणा के बाद अब झारखंड में भी प्राइवेट जॉब में स्थानीय लोगों को आरक्षण दिया जाएगा. झारखण्ड कैबिनेट की बैठक में प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव पास हो गया है. झारखण्ड सरकार विधानसभा सत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने से संबंधित विधेयक लाएगी. ये भी पढ़ें - कंगना ने बताया कौन होगा 2024 में प्रधानमंत्री, ट्वीट हुआ वायरल
इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा, जिसमें तकनीकी रूप से प्रशिक्षित और प्रमाणित युवा जो किसी रोजगार और स्वरोजगार से नहीं जुड़े हैं, उन्हें भत्ता दिया जाएगा.हाल ही में हरियाणा की सरकार ने भी प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून पास किया है.