दिल्ली (Delhi). दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर अफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद ग्रेटा ने एक और ट्वीट करते हुए अब भी किसानों के समर्थन में खड़े रहने की बात कही है. ग्रेटा ने लिखा, ‘मैं अभी भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन करती हूं. नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्लंघन इसे बदल नहीं सकेगा. #Farmerprotest’
जानकारी के मुताबिक ग्रेटा पर धारा- 153 A, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है. इस बारे में पुलिस प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकती है. दलअसल ग्रेटा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, भारत में किसानों के आंदोलन को हमारा समर्थन है’. इसके अलावा ग्रेटा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत सरकार पर इस मामले को लेकर किस तरह से दबाव बनाया जाए, इससे संबंधित अपनी कार्य योजना का एक दस्तावेज भी साझा किया था. जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर अधिकारों को लेकर टकराव, एलजी की पावर बढ़ाने पर बोले सिसोदिया
वहीं इस मामले पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने देश के आंतरिक मामलों में दखल के लिए ग्रेटा की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा कि ग्रेटा के ट्वीट से जिस साजिश का हमें हमेशा अंदेशा था, उसका सबूत अब सामने आ गया है. उन्होंने कहा, ‘ग्रेटा थनबर्ग एक बच्ची है अगर मेरे हाथ में होता तो मैं उसे बाल पुरस्कार देती. उसका नाम नोबेल प्राइज से हटा देती.’