दिल्ली : कोरोना महामारी का खतरा अभी भारत में बना हुआ लेकिन जिदंगी अब पटरी पर सावधानी के साथ धीरे-धीरे आ रही है और ऐसे में रेलवे ने भी जनरल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. आज रेलवे ने अपने एक फैसले में कहा कि यात्री अब जनरल टिकट रेलवे के यूटीएस ऐप की मदद से भी बुक कर सकते है यानी अब यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लंबी कतार में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है. अब अपने मोबाइल से ही जनरल टिकट बुक कर अनारक्षित श्रेणी में यात्रा कर सकते है. दरअसल पिछले दिनों में रेलवे ने एक अहम फैसला लेते हुए कई जगहों पर जनरल टिकट पर भी रेल यात्रा की शुरूआत कर दी था लेकिन यात्रियों के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
दिल्ली- एनसीआर में भी कोरोना महामारी के 11 महीने बाद लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया और जनरल टिकट पर रेलयात्रा की शुरूआत तो हो गई लेकिन प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई. एक तो रेलवे ने सीमित संख्या में ट्रेन चलाए हैं और एमएसटी लागू नहीं है. रेलवे के मोबाइल ऐप पर भी ऑनलाइन टिकट उपलब्ध नहीं था . ऐसे में दैनिक यात्रियों को लंबी कतार का सामना करना पड़ रहा था और कोरोना के लिहाज से भी भीड़ एक खतरा है और तो और लोगों की ट्रेन भी छूट रही थी . इन सब समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया.
ये भी पढ़ें – बंगाल को अपनी बेटी चाहिए , बुआ नहीं , बीजेपी ने जारी किया पोस्टर
यूटीएस ऐप के जरिए आर रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हें यानी ऐसा नहीं होगा कि आप बिना टिकट यात्रा कर सकते है और टीटी को देखने के बाद टिकट बुक कर लें . रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है, ताकि लोग इसका गलत इस्तेमाल न कर सकें और काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी बचा जा सके.