दिल्ली : यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह की ग्रैमी अवॉर्ड 2021 में इंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. रेड कॉरपेट पर लिली I STAND WITH FARMERS लिखा मास्क पहने नजर आईं. किसानों के समर्थन में लिली ने यह मास्क पहना था. साथ ही लिली ने अपनी ये मास्क वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और मीडिया को इन तस्वीरों को इस्तेमाल करने को भी कहा है.
लिली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, ‘मुझे पता है कि रेड कॉरपेट की तस्वीरें सबसे ज्यादा मीडिया में कवरेज पाती हैं, तो ये लीजिए मीडिया. इन तस्वीरों को इस्तेमाल करने के लिए आप पूरी तरह स्वतंत्र है.’ लिली कैनेडियन यूट्यूबर हैं और दुनियाभर में उनके फॉलोअर्स हैं. तस्वीर के पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही हजारों लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं. लिली सिंह के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. इतना ही नहीं उनकी इस तस्वीर पर कई इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. लिली ने पहले भी टिक-टॉक पर भी इतिहास के इस सबसे बड़े प्रोटेस्ट पर ध्यान देने की अपील की थी. पिछले नवंबर में किसानों ने तीनों कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओँ पर आंदोलन शुरू किया, जिसे बहुत सारे इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज का भी समर्थन मिला.