दिल्ली: (Delhi) किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित हैशटैग के साथ ट्वीट करने पर सरकार ने Twitter को 250 अकाउंट सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ये अकाउंट दोबारा एक्टिव हो गए. अब सरकार ने ट्विटर को इस बारे में नोटिस जारी कर कहा है कि किसान नरसंहार से संबंधित ट्वीट करने वाले अकाउंट को बंद करने के आदेश का पालन करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
सरकार के नोटिस में कहा गया कि #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग का प्रयोग लोगों को उकसाने व नफरत फैलाने के लिए किया गया था एवं यह तथ्यात्मक रुप से भी गलत था. यह समाज में तनाव को पैदा करने के लिए चलाया गया था. नरसंहार के लिए उकसाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. ये कानून व्यवस्था के लिए खतरा है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा हुई. सरकार की तरफ से विवादित ट्वीट करने वाले अकाउंट को ब्लॉक किए जाने के आदेश देने के बावजूद भी Twitter ने अपनी मर्जी से इन अकाउंट्स को दोबारा एक्टिवेट कर दिया.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में मिया खलीफा, सोशल मीडिया पर किए पोस्ट
नोटिस में साफ कहा गया कि ट्विटर सरकार के निर्देशों को मानने के लिए बाध्य है. अगर Twitter ऐसा नहीं करता तो वह अपने विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को न्योता देगा. बता दें, पिछले हफ्ते इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्रालय को करीब 250 ट्लीट्स व ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. मंत्रालय के मुताबिक ये अकाउंट 30 जनवरी को #ModiPlanningFarmersGenocide हैशटैग का प्रयोग कर रहे थे साथ ही फर्जी, डराने वाले व उत्तेजक ट्वीट भी कर रहे थे.