गाजियाबाद: (Ghaziabad) गाजियाबाद के कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में तैनात फर्रूखाबाद की रहने वाले गार्ड ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार सुबह 3 बजे परिसर में ही सो रहे कर्मचारियों पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से बिहार रहने वाले कर्मचारी राजू यादव की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के रिश्तेदार और सहकर्मी की शिकायत पर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि बिहार के सिवान के पटखवलि के रहने वाला राजु कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया के डी-25 स्थित मल्टीटेक कंपनी में नौकरी करते थे. दिन में ड्यूटी करने के बाद उन दोनों सहित नौ लोग फैक्टरी के गेट के पास स्थित गार्ड रूम के मजदीक सो रहे थे. मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे थाना अमृतपुर, फर्रूखाबाद के गांव पिथनापुर के रहने वाले फैक्ट्री के गार्ड ज्ञानेंद्र ने खिड़की से लाइसेंसी बंदूल से कमरे में सो रहे कर्मचारियों पर गोलियां बरसा दी.
धड़ाधड़ गोलियों को आवाज से कमरे में सो रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. गोली लगने से राजु यादव, विजय यादव और इमेश घायल हो गए. वहीं दूसरे कमरे में सो रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राजु यादव की रास्ते में ही मौत हो गई. दोनों घायल कर्मचारियों ने बताया कि ज्ञानेंद्र का सोमवार रात करीब 9 बजे दूसरे गार्ड सतीश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. गार्ड ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी थी.
घायल उमेश ने बताया कि विवाद होने के बाद सतीश दूसरे कमरे में सो गया था, लेकिन ज्ञानेंद्र को शक था कि उन्होंने सतीश को अपने कमरे में छिपा रखा है. इसी बात से गुस्से में आकर उसने कमरे में सो रहे सभी कर्मचारियों पर गोलियां बरसा दीं. इससे पहले उसने बाहर का दरवाजा लगाया, जिससे कोई बाहर न निकल सके. गोलियों का आवाज बंद होने के बाद दूसरी फैक्ट्री में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने कुंडी खोली, जिसके बाद कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. इस दौरान तीन कर्मचारियों को गोली लग चुकी थी.