दिल्ली एनसीआर: (Delhi-NCR) गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे का कारनामा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीखकर अपने पिता से फिरौती मांगी. बच्चे ने अपने पिता को ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग की. जब पुलिस ने जांच की तो ईमेल का आईपी एड्रेस उन्हीं के घर का निकला.
दरअसल एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के शख्स को धमकी भरा ईमेल आया था. इसमें लिखा गया था कि अगर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें शेयर कर दी जाएंगी. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भी मार देंगे. ईमेल में दावा किया गया था कि ये ईमेल एक हैकर्स की ओर से भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: 7 हजार किमी दूरी पार कर भारत पहुंची राफेल की तीसरी खेप, इतनी हुई राफेल की संख्या
पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद में रहता है. धमकी मिलने के बाद उसने पुलिस को बताया कि हैकर्स उसकी जिंदगी के हर दिन पर नज़र बनाए हुए है. वह लगातार मुझे व मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जब साइबर सेल ने मामले की जांच की तो ईमेल भेजने वाले का एड्रेस खोजा तो हैरानी हुई. धमकी से भरा ईमेल पीड़ित के घर में मौजूद आईपी एड्रेस से भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: AAP ने यूपी सहित इन छह राज्यों में चुनाव लड़ने का किया एलान
जब पुलिस ने पीड़ित के 11 साल के बच्चे से पूछताछ शुरु की तो बच्चे ने जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस इस केस की जांच कर रही है कि पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने ये अपराध क्यों किया. कुछ दिन पहले बच्चे को कंप्यूटर ऑनलाइन क्लास में साइबर क्राइम के बारे में पढ़ाया गया था. इस दौरान जानकारी दी गई थी कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए.