दिल्ली : कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों का पालन न करने को लेकर मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अब गौहर खान की मुश्किलों और बढ़ने वाली है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडबल्यूआईसीई) ने गौहर खान के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए बैन करने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें – बिहार में यात्री वाहनों में अश्लील गानें बजाने पर खैर नहीं, रद्द होगा परमिट
एफडबल्यूआईसीई ने कहा कि गौहर खान को होम क्वारंटीन में रहने के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था. इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर शूटिंग कर रही थी और घूम रही थी. उनकी इस हरकत को कहीं से सही नहीं ठहराया नहीं जा सकता है.इसलिए फेडरेशन ने उनपर दो महीने का बैन लगाने का फैसला किया है.हम जल्द ही फेडरेशन से जुड़े तमाम सदस्य संस्थाओं और गौहर को असहयोग से जुड़ा नोटिस भेजने जा रहे है.
दरअसल गौहर खान को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन व होम क्वारंटीन होने के बावजूद शूटिंग पर जाने के मामले में ओशिवरा पुलिस स्टेशन ने संक्रामक रोग अधिनियम 1897 की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है हालांकि गौहर खान ने अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखायी है, जिसपर 15 मार्च की तारीख दी हुई है.