दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा मामले में पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना की दिल्ली पुलिस को तलाश है. और पुलिस ने लक्खा सिधाना पर ₹1 लाख के इनाम का ऐलान किया है. 26 जनवरी को हुई हिंसा में लक्खा सिधाना का भी नाम सामने आया था जिसके बाद से दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.
सिधाना पंजाब का गैंगस्टर है और दिल्ली हिंसा के बाद कई बार उसकी लोकेशन सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के इलाके में मिली है. पुलिस तेजी से उसकी तलाश कर रही है और सिधाना लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद सिधाना फेसबुक पर लाइव आया था. सिधाना ने पंजाब में बिखर रहे किसान संगठनों को लेकर चिंता जताई थी और लोगों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की थी. उसने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था कि हरियाणा और राजस्थान में किसान आंदोलन मजबूत करने को लेकर महापंचायत की जा रही है.
यहाँ भी पढ़ें: हम दो हमारे दो पर राहुल गाँधी का वार कहा “असम में कभी CAA लागू होने नहीं देंगे”
जबकि पंजाब में इस पर चर्चा हो रही है, कि कौन गलत है और कौन सही. सिधाना ने फेसबुक लाइव के दौरान मीडिया कर्मियों को धमकाया भी था. उसने अपने खिलाफ लिखी गई खबरों का विरोध किया था. बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर निशान साहेब का झंडा फहराने के मामले में योगेंद्र यादव ने दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था। बता दें कि गैगेस्टर लक्खा सिधाना पर पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं. साथ ही लक्खा पर आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हो चुके हैं. इन मामलों में उसने कई साल की सजा भी काटी है. लेकिन ज्यादातर मामलों में सबूतों के अभाव में वह बरी हो चुका है.