दिल्ली: (Delhi) बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही चुनाव प्रचार भी खूब हो रहा है. पहली बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए नेता के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसे लेकर बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हमारी पार्टी में दुल्हे ही दुल्हे हैं. दुल्हा कौन समय आने पर सीएम कौन होगा बता दिया जाएगा.
मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हम कोई बाहरी नहीं हैं. बंगाल, गुजरात या महाराष्ट्र हो हम सब भारतीय हैं. हम बंगाल के इतिहास व विरासत का सम्मान करते हैं. बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में हमारी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: डीएम ने सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन पर पत्रकार को भेजा नोटिस, केन्द्र ने बनाया अतिक्रमण
पार्टी की ओर से सीएम कौन होगा. इस सवाल पर गड़करी ने कहा कि हमारी पार्टी में दुल्हे ही दुल्हे हैं. दुल्हा कौन है? वक्त आने पर सीएम कौन होगा ये बता दिया जाएगा. उनका कहना है कि हम बंगाल की तस्वीर बदल सकते हैं. चुनाव के पश्चात वह लोकतांत्रिक तरीके से नेता चुनेंगे. बंगाल का सीएम बंगाली ही होगा, कोई बाहरी नहीं.