दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी में हुए रिंकू हत्याकांड अब बड़ा खुलासा सामने आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़े – कृषि कानूनों के समर्थन में आए केजरीवाल, किसान नेताओं को देंगे लंच
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने मंगोलपुरी निवासी 40 साल के दीन मोहम्मद उर्फ सकरूद्दीन पुत्र सलाउद्दीन ,22 साल के दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, 21 साल के फैयाज उर्फ सदरी पुत्र मोहम्मद कमरे आलम और 21 साल के ही फैजान उर्फ निराले पुत्र कमरे आलम को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. दरअसल सीसीटीवी फुटेज में चारों आरोपी रिंकू पर हमला करते दिखाई दे रहे है. आपको बताते दें कि दिल्ली पुलिस पहले ही इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 अन्य को गिरफ्तार किया और अभी तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.