यूपी । ग्रेटर नोएडा में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है. यहां बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी की गयी. चार बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बन गए. पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिशें कर रही हैं.
आपको बता दें ये बड़ी मुठभेड़ ईकोटेक 3 कोतवाली इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि डी पार्क के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया. बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख कर अलग दिशा में भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाशों ने कुछ दिन पहले उबर कैब चालक को घायल कर उसकी टैक्सी लूट ली थी. शातिर बदमाश गाजियाबाद के रहने वाले हैं. डीसीपी सेंट्रल हरिश चन्दर ने बताया कि इन बदमाशों ने कैब चालकों से लूटपाट की लगभग एक दर्जन घटनाओं का खुलासा किया है.