दिल्ली: राज्यसभा सांसद और भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया पर बड़ आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई मीडिया संस्थान चाहते है कि हम उनके हिसाब से काम करें और ऐसा नहीं करने पर मीडिया हमारे खिलाफ खबरें लिखने की धमकी देते हैं. गोगोई ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वह उनका नाम लेने से क्यों कतरा रही हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रंजन गोगोई ने मीडिया पर कई आरोप लगाए और सवाल खड़े किए. आगे उन्होंने कहा ‘ये जिस तरह के हमले हैं. क्या कोई मौजूदा या पूर्व जज उनकी इन धमकियों से डर जाएगा और अगर जज डर जाएगा तो अपना काम कैसे करेगा. जज को डराया जाता है कि हम जैसा कह रहे है, वैसा करो वरना रिटायरमेंट के बाद तुम पर मीडिया में हमला किया जाएगा.’
उन्होंने कुछ संस्थानों का नाम लेते हुए कहा कि ये संस्थान चाहते हैं कि ‘हम जैसा कह रहे हैं वैसा करो वरना हम आप पर हमला करेंगे. क्या एक जज को इससे बचाया जा सकता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे कई लोग हैं जो घुटने टेक रहे हैं. ये असली खतरा है.’
उन्होंने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सही जानकारी नहीं है. दरअसल महुआ मोइत्रा ने पूर्व जस्टिस पर यौन उत्पीड़न और राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की थी और जिसके बाद उनपर विशेषिधकार हनन का प्रस्ताव दिया गया .