दिल्ली: (Delhi) डीएनडी, रिंग रोड, मथुरा रोड और बारापुला आदि के रास्ते से नोएडा-दिल्ली-फरीदाबाद सफर करने वाले लोगों को अगले करीब एक महीने तक जाम का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी इन रास्तों से होकर जाते हैं तो आपको जाम का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल एक सप्ताह के ट्रायल के बाद बुधवार से डीएनडी (DND) से आश्रम फ्लाइओवर के नीचे से होकर भोगल जाने और भोगल से लाजपत नगर जाने वाले मार्ग को लगभग एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है. यहां आश्रम के अंडरपास के फ्लाइओवर के नीचले हिस्से का निर्माण करने के इस हिस्से में खुदाई की गई है. इसे बंद करने के लिए 3 मार्च से ट्रायल शुरु हुई था.
ये भी पढ़ें: पत्नी संग 18 साल छोटे आशिक को देख पति का खौला खून, प्रेमी ने रची खूनी साजिश
डीएनडी से भोगल जाने वाले लोग आश्रम फ्लाइओवर से होते हुए श्रीनिवासपुरी रेडलाइड पहुंचे व वहां से U-turn लेकर वापस भोगल जा सकेंगे. दूसरी ओर भोगल से लाजपत नगर जाने के लिए मोदी मिल फ्लाइओवर से ओखला मंडी होते हुए या माता मंदिर मार्ग रेडलाइट से u-turn लेकर जा सकते हैं. ऐसे में जाम बढ़ने का आशंका है. वहीं अधिकारियों ने वैक्लपिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है.