दिल्ली(Delhi). दो दिन की रहत के बाद शुक्रवार को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही शहर में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. कोहरे के कारण आज शहर में ज़ीरो विज़िबिलिटी रही. मौसम विभाग के अनुसार मौसमी उतार-चढ़ाव की वजह ऐसा हो रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में कमी के साथ दिन के तापमान में भी कमी आ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का प्रभाव दिल्ली की ठंड पर भी पड़ेगा. साथ ही पश्चिमी हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं के कारण गलन भी होगी.
बता दें कि शुक्रवार सुबह राजधानी में कोहरे और ठंड में काफी बढ़त देखने को मिली. जिसके कारण लोगों सड़क कुछ भी साफ-साफ देखने में दिक्कत हो रही थी. वहीं शीतलहर के कारण गलन का एहसास भी होने लगा था. हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्व में जारी की गई रिपोर्ट में 22 जनवरी से मौसम ठीक होने की संभावना थी. पश्चिमी विक्षोभ का असर हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ने के साथ हवा के स्तर में 23 और 24 जनवरी को हल्का सुधर हो सकता है.