दिल्ली (Delhi). राजस्थान के जोधपुर में शनिवार सुबह एक भीषड़ सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को बाप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जोधपुर में एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जिनमें से दो महिलाएं हैं. वहीं घायल लोगों में से 6 बच्चे हैं. बस में सभी दिल्ली के यात्री सफर कर रहे थे. दिल्ली से यह पर्यटक मिनी बस से जैसलमेर जा रहे थे, इस दौरान सुबह बस फलौदी के बाप थाना इलाके के एनएच-11 पर गाड़ना गांव के समीप एक ट्रोले से भिड़ी गई. घायलों को फलौदी और बीकानेर अस्पताल भेजा गया है.