दिल्ली: दिल्ली के ओखला फेज 2 में शनिवार रात हरिकेश नगर मेट्रो के पास लगी आग. इसमें 20 से अधिक झोपड़ियां जल गयी है, पुलिस के मुताबिल किसे के भी हताहत होने खबर नहीं है. आग लगने के कारन का पुलिस पता लगा रही है.
सुबह की सैर पर निकले लोगों का ध्यान जब इस आग पर पड़ा तो उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, उसके बाद झुग्गियों में फ़ैल गई और 20 झुग्गियां इस आग की छापे में आ गयी है. दिल्ली फायर ब्रिगेड ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना देर रात 2बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की 7 गाड़ियां घटनस्थल पर पहुंची, उन्होंने बताया कि दमकल की 26 गाड़ियां तैनात की गयी थी और अब आग पर काबू प् लिया गया है.
यहां भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने लश्कर चीफ हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वॉरेंट
रविवार सुबह दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस के चौथे वैगन में आग लग गयी, जब ट्रेन गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन स्टाफ की नज़र पड़ी और उसने ट्रेन डगॉर्ड को इन्फॉर्म किया और ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगैलगाकर ट्रैन को रोका.