दिल्ली: जोमैटो के के डिलिवरी बॉय और बेंगलुरु की महिला कस्टमर में हुई मारपीट के मामले में अब हितेशा चन्द्राणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर्ली गयी है. बता दें कि हितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करके डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाया था कि ऑर्डर लेने से मना करने पर जोमैटो डिलिवरी बॉय ने उन पर हमला किया था. कतिथ रूप से हमला करने के आरोप में डिलिवरी बॉय कामराज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी. और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था.
लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है, जोमैटो डिलिवरी बॉय कामराज की शिकायत पर बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में हितेशा चंद्राणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है.
यहां भी पढ़ें: 7 साल के विराट ने भारत का नाम किया रौशन, किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा
बता दें कि जो कहानी हितेशा ने अपनी वीडियो में बताई थी डिलीवरी बॉय कामराज ने अपने बयान में बिलकुल अलग बात बताई। और जिस कारन हितेशा पर एफआईआर दर्ज की गयी है. आज कल सोशल मीडिया में दोनों की वीडियोस काफी वायरल हो रही हैं. कुछ लोग हितेशा का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ कामराज के सपोर्ट में खड़े हैं. लेकिन बेंगलुरु पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.