दिल्ली (Delhi). क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से आठ महीने पहले की गई गलती पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. युवराज ने आठ महीने पहले एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यजुवेंद्र चहल पर जातिगत टिप्पणी की थी. जिसको लेकर अब हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने क्रिकेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने पुलिस केस दर्ज कराया है. साथ ही युवराज को गिरफ्तार किए जाने और उनके खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. मामले में IPC की 153, 153A, 295, 505 की धाराओं और SC/ST Act की 3 (1) (r) and 3 (1) (s) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: दिशा रवि के बाद निकिता जैकब की तलाश में है दिल्ली पुलिस
बता दें कि जून 2020 में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान युवराज सिंह और रोहित शर्मा बातें कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यजुवेंद्र चहल के किसी टिकटॉक वीडियो पर मजाक करते हुए उन पर जातिगत टिप्पणी की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये टिप्पणी खूब वायरल हुई. उनके इस कमेंट पर काफी विवाद हुआ था. उस वक्त भी हिसार के रहने वाले एक वकील ने युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही सोशल मीडिया पर युवराज से माफी मांगने की मांग भी हुई थी. जिसके बाद युवराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी और अपनी सफाई दी थी.