यूपी के बाद हरियाणा की मनोहर लाल सरकार भी प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने जा रही है. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट में इसका ऐलान किया. सरकार की पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाने की प्लानिंग है.
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि पिंजौर व गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी. हरियाणा सरकार का राज्य में सिनेमा जगत को प्रोत्साहित देने पर फोकस है. इसके चलते प्रदेश में दो फिल्म सिटी विकसित की जाएंगी.
दिल्ली एनसीआर में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए 50 से 100 एकड़ तक जमीन तय की गई है. आगामी दिनों में हरियाणा के मनोरम, ऐतिहासिक स्थल फिल्म शूटिंग लोकेशन के रूप में उभरेंगे. प्रदेश सरकार पंचकूला के पिंजौर व गुरुग्राम में फिल्म सिटी विकसित करेगी.