दिल्ली: देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई. पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है.हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं. दमकल की 10 गाड़ियां आग बूझाने में लगी है.
हालांकि वैक्सीन निर्माताओं में से एक का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है. वो जगह पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.
वैक्सीन बनाने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जश्न का माहौल रहा. इसके अलावा अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वायरस के खिलाफ चार और वैक्सीन पर काम कर रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने एक वेबिनार में बताया कि कंपनी कोविशील्ड समेत कोरोना वायरस के पांच टीके पर काम कर रही है.