जालंधर से स्कूल की एक लेडी टीचर के अपने ही 13 साल के स्टूडेंट के साथ जबरदस्ती शादी रचाने का अजीब मामला सामने आया है. शहर के बस्ती बावा खेल एरिया में हुई इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर की शादी में देरी हो रही थी तो उसने अंधविश्वास के चलते ऐसा किया. टीचर को लगा कि उसका मांगलिक दोष दूर हो जाएगा. छात्र के घरवालों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र को ट्यूशन का लालच देकर 6 दिन तक अपने घर में रोके रखा गया और शादी रचाई. हालांकि ये शादी केवल प्रतीकात्मक थी. स्टूडेंट के परिजन आर्थिक रूप से कमजोर हैं. टीचर ने छात्र को पढ़ाई के लिए उसे कुछ दिन के लिए अपने घर पर छोड़ने के लिए कहा. स्टुडेंट के घरवाले इसके लिए तैयार हो गए.
शिकायत में कहा गाय है कि स्टूडेंट को छह दिन घर में रोके रखकर शादी की रस्में पूरी की गई. हल्दी-मेहंदी रचाई गई और तो और सुहागरात तक का नाटक किया गया, उसके बाद पंडित के कहने पर चूड़िया तुड़वाकर विधवा होने का भी नाटक हुआ और शोक सभा का भी आयोजन करवाया गया. सब रस्में पूरी होने के बाद छात्र को घर पर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: फटी जींस पर बयान देकर घिरे तीरथ रावत, महिला नेताओं ने दी सोच बदलने की राय
बच्चे के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उससे टीचर और उसके घरवालों ने घर का काम भी करवाया. छात्र ने घर लौटने के बाद परिजनों को आपबीती बताई. ये सुनकर गुस्साए परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. इसपर आरोपी और पंडित ने केस को रफा दफा करने की कोशिश. छात्र के परिजनों ने शिकायत भी वापस ले ली, जब वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो जांच के आदेश दिए गए.