उत्तर प्रदेश: (Uttar Pradesh) यूपी के हरदोई के मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव में बेटी के संबंध से नाराज पिता ने अपनी बेटी का गंडासे सिर काटा और उसे हाथ में लेकर पैदल थाने पहुंच गया. रास्ते में मिले पुलिसकर्मियों ने उसको हिरासत में ले लिया. इस घटना से एरिया में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
ये सनसनीखेज मामला जिस किसी ने सुना वह हक्का बक्का रह गया. गांव के रहने वाले सिरफिरे पिता ने तेजधार हथियार से अपनी 17 साल की बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह बेटी का सिर हाथ में लेकर थाने की ओर निकल पड़ा. ये घटना जिस किसी ने देखी वह सन्न रह गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर उसपर पड़ी तो वह भी हैरान रह गए.
पुलिसकर्मी उसे ताने ले आए, जहां उसने सारी बात बताई. बताया जाता है कि बेटी को आपत्त्जनक अवस्था में देखने के बाद आपा खोए पिता ने बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसने बेटी को परिवार के ही एक युवक के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया था. समझाने के बावजूद भी दोनों नहीं सुधरे.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप व तापसी पन्नू से सवाल जवाब, 3 दिन तक चल सकती है इनकम टैक्स की रेड
आरोपी ने बताया कि जब उसकी पत्नी खेत पर काम करने गई हुई थी और बूढी मां घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी. इस बीच उसने बेटी को कमरे के अंदर कुंडी लगाकर बंद कर दिया और तेजधार हथियार से उसका सिर काटकर धड़ अलग कर दिया.