दिल्ली (Delhi). नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष पिछले ढाई महीनों से लगातार जारी है. इसी कड़ी में 6 जनवरी को किसान देशभर में च्क्का जाम करने वाले हैं. किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल दिल्ली छोड़कर पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके चक्का जाम किया जाएगा. जो किसान जहां हैं वहीं पर शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम करें.
जानकारी के मुताबिक किसान कल दिल्ली को छोड़कर एनसीआर समेत देश भर में चक्का जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने कल यानी कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम करने की घोषणा की है. वहीं दिल्ली पुलिस चक्का जाम को लेकर किलेबंदी और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने में लगी है.
बता दें कि किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरह से बैठे रहेंगे. हम दिल्ली के अलावा पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे बंद करेंगे. हम सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीक़े से बैठे रहेंगे. दोपहर 3 बजे जब चक्का जाम ख़त्म होगा तो हम एक साथ एक मिनट के लिए अपनी गाड़ियों का हार्न बजाएंगे. उन्होंने बताया कि इंटरनेट बंद होने से हमें काफ़ी समस्या हो रही है. पूरा संयुक्त किसान मोर्चा यहीं से चक्का जाम कोर्डिनेट करेगा.