दिल्ली: (Delhi) सिंघू बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों को रद्द् कराने की मांग को लेकर धरना कर रहे प्रदर्शनकारियों को सोमवार को 61 वां दिन हो गया है. सभी किसान 26 जनवरी को होने वाला ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस दौरान कईं किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में मौजूद हैं. इन्ही में से एक ऐसे किसान हैं जिन्होंने ऐसा ट्रैक्टर तैयार करवाया है जिससे बारिश का असर भी नहीं होगा. और तो और पुलिस के वायर कैनन का इस्तेमाल भी बेअसर साबित होगा.
जी हां,जी हां, टीकरी बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से एक मोडिफाई ट्रैक्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रैक्टर को मोडिफाई करने में करीब 35 लाख रुपये की लागत आई है. ये ट्रैक्टर सुनील गुलिया का है. महिन्द्रा के इस ट्रैक्टर में आगे व पीछे की दोनों ओर बड़े-बड़े दो पहिए लगे हुए हैं. मानों यह ट्रैक्टर नहीं बड़े रोलर हों. इस ट्रैक्टर में गीत-संगीत का भी पूरा प्रबंध है. आंदोलन में धरना देने वालों की एक नजर इसे निहारना नहीं भूलती.
बता दें,फिलहाल किसान पिछले दो महीने से तीनों कृषि बिलों का विरोध करने में लगे हुए हैं. वहीं इन ट्रैक्टरों को देखकर ये कहीं से नहीं लगता कि ये किसान किसी भी तरह से कमजोर हैं. दूसरी ओर इन ट्रैक्टरों को देखकर स्थानीय लोग भी ये कहने लगे हैं कि आंदोलन की आड़ में अमीरी का प्रदर्शन किया जा रहा है.