पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में तीन कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है. एक तरफ जहां उनके इस एतिहासिक फैसले का पूरे देश के किसानों ने स्वागत किया है वहीं BJP किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) आज ट्रैक्टर रैली निकालेगी, तीनो कृषि कानून वापस लेने के बाद
आज की ट्रैक्टर रैली को देखना काफी दिलचस्प होगा. मिली जानकारी के अनुसार ये रैली दोपहर 12 बजे बागपत जौहड़ी से शुरू होकर तहसील में समाप्त होगी. रैली में सासंद डाक्टर सत्यपाल सिंह और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र दिल्ली के डायरेक्टर रामकुमार सहरावत भी मौजूद रहेंगे और किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे.