दिल्ली: (Delhi) ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर किसान संगठन शर्मिंदगी जाहिर कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को किसान नेता युद्धवीर सिंह ने उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस से माफी मांगी है. किसान नेता युद्धवीर ने कहा कि जो दो संगठन आंदोलन से अलग हुए हैं, वह पहले से ही संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले भी दोनों संगठन किसान आंदोलन से हट गए थे, लेकिन जब इनके इलाके से दबाव बना तो ये वापस आंदोलन से जुड़ गए थे.
किसान नेता ने कहा कि रिपब्लिक डे के दिन जो भी हुआ वह शर्मनाक हैं और उसके लिए वह शर्मिंदा हैं. कोई भी आंदोलन तभी सफल होता है जब वह दोनों तरफ से सहयोग हो. उन्होंने बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पर था और जो उपद्रवी वहां घुसे उसमें हमारे लोग शामिल नहीं थे. हम हिंसा को लेकर निंदा भी कर रहे हैं, इसके प्रायश्चित के लिए वह 30 जनवरी को एक दिन का उपवास भी करेंगे. फिलहाल दिल्ली पुलिस हिंसा को लेकर एक्शन ले रही है, अब तक दर्जनों FIR दर्ज हो चुकी हैं.