दिल्ली: (Delhi) राजधानी के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून विरोधी धरने पर पर बैठे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान नेताओं में काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इंटरनेट पर उनको पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच किसी ने उनकी फेक फेसबुक आइडी तैयार की है, जिसकी लोकेशन पंजाब के लुधियाना बताई जा रही है. भाकियू की तरफ से इसके स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल किसी अनजान शख्स ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की फेक फेसबुक आइडी बनाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजनी शुरु हो गई. इसका पता तब चला जब भाकियू प्रेस प्रभारी शमशेर राणा के पास भी उस आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जब उन्होंने इसकी जांच करनी शुरु की तो पता चला कि लोकेशन पंजाब के लुधियाना की दिखाई जा रही है. एफबी आइडी बनाने वाले ने खुद की लोकेशन लुधियाना दिखाई हुई है और उसकी लोकेशन भी लुधियाना है.
ये भी पढ़ें: सरकार की Twitter को चेतावनी- विवादित ट्विटर हैंडल नहीं रोके तो होगी कानूनी कार्रवाई
इस मामले में भाकियू संगठन के पदाधिकारियों के साथ विमर्श करने के बाद फेक आइडी बनाने वाले के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व आइडी बंद कराने के लिए कहा है. इतना ही नहीं राकेश टिकैत की फेक फेसबुक आइडी के कवर पर पोर्न स्टार मिया खलीफा व गायिका रिहाना की तस्वीर लगी है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगी कीलें, पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं राकेश टिकैत ने ट्विटर को लेटर लिखकर कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाई किया जाए. उन्होंने ट्विटर को टैग करते हुए ट्वीट कर गुहार लगाई कि प्रिय ट्विटर इंडिया व वेरिफाइड आपसे निवेदन है कि मेरे ऑफिशियल अकाउंट @RakeshTikriBKU व भारतीय किसान यूनियन के ऑफिशियल हैंडल @OfficialBKU को वेरिफाई होना बहुत जरुरी है.