इंटरनेट की दुनिया काफी बड़ी है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई देता है. दर्शकों को अलग अंदाज और हाव भाव मिल जाएं तो समझो वीडियो वायरल. आज हम बात करेंगे इंटरनेट सेंसेशन रोनित अशरा के बारे में. रोनित बॉलीवुड हस्तियों से लेकर टीवी के कलाकारों की मिमक्री करते हुए दिखाई देते हैं. यशराज मुखाते की म्यूजिकल वीडियोज़ के अलावा 17 साल के रोनित अशरा भी अपनी शानदार वीडियोज़ के लिए काफी फेमस हो चुके हैं. रोनित अशरा की मिमक्री के अंदाज ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. एक्टर सलमान खान भी उनके टैलेंट से काफी इंप्रेस हैं.
इतनी कम उम्र में इतना फेमस होना ये रोनित अशरा के टैलेंट का ही कमाल है. अनन्या पांडे से लेकर आलिया भट्ट और बिग बॉस कंटेसटेंट की नकल करते हुए रोनित की काफी विडियोज आपने देखी होंगी. हाल ही में रोनित ने अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल के सीन की हू-ब-हू नकल की है. वीडियो में रोनित बिल्कुल आयुष्मान खुराना की तरह डायलॉग बोलते हुए और हू-ब-हू ड्रेसिंग सेंस में दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा उनकी बनाई हुई राखी सावंत और अर्शी की नोकझोंक वाली वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आई. यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि आप कैसे एक कैरेक्टर की तरह दिख सकते हैं. वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक की भी उन्होंने नकल की. इस वीडियो में रोनित ने कॉस्ट्यूम और मेकअप बिल्कुल रूबीना की तरह किया है. वीडियो में राहुल वैद्य के साथ रूबीना की तू-तू मैं-मैं हो रही है, जिसे मजाकिया अंदाज में रोनित अशरा ने कॉपी किया.
रोनित अशरा को एक्सप्रेशन कॉपी करने में जैसे महारथ हासिल है. अब शहनाज़ गिल की बिग बॉस की जर्नी वाली वायरल वीडियो की ही बात करें तो इस वीडियो में रोनित शहनाज के ‘मेरी कोई फिलिंग्स नहीं’ वाली वीडियो पर मिमिक्री करते हुए नज़र आते हैं. इस वीडियो को 55 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें, रोनित दिल्ली के रहने वाले हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फोलोअर्स हैं. एंटरटेनमेंट की तमाम ट्रेंडिग खबरों के लिए जुड़े रहिए टाइम 8 कैपिटल के साथ.