दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण करीब 10 माह से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज आज से खुल जाएंगे. एसओपी के अनुसार कॉलेजों ने तैयारी पूरी करली है. प्रायोहशला और पुस्तकालय ने छात्रों को छोटे- छोटे समूह में ही जाने की अनुमति दी है. कॉलेजों ने मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी कर रखी है. छात्रों से भी कहा गया है, कि सोशल डिस्टैन्सिंग का पूरा ख्याल रखें. कॉलेजों में 100 % शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
कॉलेज के स्टाफ को दो शिफ्ट में प्रवेश और निकास की इज़ाज़त होगी, स्टाफ को 9 बजे से 5:30 बजे तक व् 9:30 बजे से 6 बजे तक के स्लॉट में बुलाने के लिए कहा गया है. सभी शिक्षकों की उपस्थति रहने से शिक्षक थोड़े नाराज़ है, उनका कहना है कि जब सिर्फ अंतिम वर्ष के बच्चे ही कॉलेज में आएँगे तो सारे शिक्षकों की उपस्तिथि क्यों अनिवार्य है.
शिक्षकों को घर और कॉलेज से ऑनलाइन क्लासेस लेनी होंगी, उनका कहना है अगर सभी शिक्षक कॉलेज आ जाएंगे तो ये कैसे संभव है. शिक्षकों का कहना है अगर सारे टीचर्स कॉलेज आजाएंगे तो प्रथम और द्वतीय वर्ष वाले बच्चों की पढाई में मुश्किलें आएंगी. बता दें कि अभी तक ये भी स्पष्ट नई हुआ है, कि अंतिम वर्ष वाले जो छात्र कॉलेज नहीं आएँगे उनकी पढ़ाई कैसे कराइ जाएगी.