दिल्ली : अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. उसके लिए देशभर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन अब चंदे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने चंदे की राशि के लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिसपर काफी विवाद हो रहा है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी वाले दिन में राम मंदिर के नाम पर चंदा लेते है और रात को शराब पीते हैं. भूरिया को इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियांए आ रही है.
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी का लंबे वक्त से यही नारा है कि मंदिर बनाना है, अब से पहले भी करोड़ों रूपये इकट्ठा किए गए, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया.आजकल बीजेपी के नेता घर-घर जा रहे है, पैसा इकट्ठा कर रहे है और शाम को दारू पी रहे है लेकिन बात भगवान राम का मंदिर बनाने की कर रहे हैं.
बयान पर विपक्ष का जवाब-
मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक के इस बयान पर टिप्पणी की. शर्मा ने कहा कि कांतिलाल भूरिया राम भक्तों को बदनाम ना करें और चैन से राम मंदिर का निर्माण करने दें. बीजेपी नेता ने कहा कि चंदे का पूरा हिसाब ट्रस्ट द्वारा रखा जा रहा है. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने भी चंदा दिया है तो इस पर कांतिलाल भूरिया उसपर क्या कहेंगे.
रामेश्वर ने आरोप लगाया मजारों के नाम पर जो चंदा लिया जाता है. वह देश विरोधी गतिविधियों में लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया शराब की बात नहीं करें तो अच्छा है, क्योंकि वह बेहतर जानते होंगे कि उनकी पार्टी में कौन कितने पैग लगाता है.
कांतिलाल भूरिया के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भी राम मंदिर के चंदे को लेकर बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राम मंदिर के नाम पर पैसा इकट्ठा करना बीजेपी के लिए बिजनेस हो गया है. सचिन सावंत ने कहा कि आम लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. आगे उन्होंने ने कहा कि राम मंदिर का फंड सिर्फ मंदिर के लिए इस्तोमाल हो तो ठीक है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस का इतिहास बताता है कि वो इसका इस्तेमाल अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए कर सकते है.