दिल्ली (Delhi). टूलकिट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने 5 दिनों के लिए पुलिस कस्डटी की मांग रखी थी. इस पुलिस कस्टडी के दौरान दिशा रवि से अन्य आरोपियों के साथ पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया था. दिशा रवि का 3 दिन का न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से दिशा रवि के लिए 5 और दिन की पुलिस रिमांड की मांग की. जिसमें वे दिशा रवि के साथ ही अन्य दो आरोपियों निकिता जैकब और शांतनू को साथ में बैठाकर पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: DMRC कुतुब मीनार के 1 किलोमीटर के दायरे में नहीं करेगा कोई निर्माण, ASI ने जताई थी आपत्ति
दिल्ली पुलिस का कहना था कि इस मामले में शांतनु और निकिता जैकब दो आरोपी हैं. शांतनु को वहां की कोर्ट ने 10 दिन का ट्रांजिट बेल दिया है. वहीं निकिता जैकब को हाईकोर्ट से ट्रांजिट बेल मिला हुआ है. दिशा रवि ने उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए हैं. जिसके चलते दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है. जिस पर कोर्ट ने दिशा-रवि को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.