मनोरंजन: (Entertainment) बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और दिशा परमार के प्यार के खूब चर्चे हैं. अली गोनी- जैस्मीन, एजाज और पवित्रा पूनिया की जोड़ी के बाद फैन्स राहुल वैद्य और दिशा परमार को BB हाउस में देखने को बेकरार हैं. राहुल वैद्य से वेलेंटाइन के मौके पर दिशा उनसे मिलने आएंगी और शादी के लिए हां कहती हुई भी दिखाई देंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, दिया मिर्जा की जिंदगी में खुशियां आने वाली है. खबर है कि दीया मिर्जा दूसरी शादी के लिए तैयार हैं और यह बहुत ही जल्द होने वाला है. खबरों की मानें तो 15 फरवरी को दीया मिर्जा नए सिरे से अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने वाली हैं. कहा जा रहा है दीया मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लेंगी. एक रिपोर्ट की मानें तो दीया और वैभव की शादी सादगी से होगी. उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे.
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के घर किलकारी गूंजी है. अनीता और रोहित रेड्डी एक बेटे के माता-पिता बनें हैं. डिलिवरी के बाद अनीता ने बेबी बॉय के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए अनीता ने लिखा ‘और इस तरह हम तीन हो गए. हमें बेस्ट मिला है. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद’.
ये भी पढ़ें: दीप सिद्धू को सीन रिक्रिएट करने के लिए लाल किला ले जाएगी दिल्ली पुलिस
छोटे पर्दे पर बीजेपी के दो सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन एक क्राइम सीरीज लेकर आ रहे हैं. उनके साथ सपना चौधरी भी दिखाई देंगी. इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ‘मौका-ए-वारदात’ सीरीज़ में रहस्यमय अपराधों से जुड़े मामलों की कहानियां दिखाई जाएंगी. इस शो में अपराध से जुड़ी अलग- अलग तरह की कहानियों को दिखाया जाएगा.
वहीं तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक कविता पढ़ी है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह वीडियो काफी खूब सुर्खियां बटोर रही है. एंटरटेनमेंट की अपडेट के लिए जुड़े रहिए टाइम8 कैपिटल के साथ.